देवरिया08मई2024*नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन*
*दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र किया प्राप्त*
*देवरिया*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह ने दो सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी हरिकेश गुप्ता ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अतिरिक्त आज 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 23 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 46 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं