September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी08मई24*आज 32 जिलों में आंधी बारिस का अलर्ट 12 मई तक बढे बारिस के आसार*

वाराणसी08मई24*आज 32 जिलों में आंधी बारिस का अलर्ट 12 मई तक बढे बारिस के आसार*

वाराणसी08मई24*आज 32 जिलों में आंधी बारिस का अलर्ट 12 मई तक बढे बारिस के आसार*

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक।

वाराणसी 08/05/24 उत्तर प्रदेश मे भीषण गर्मी के बीच बारिस का सिलसिला शुरु हो गया है।. मौसम विभाग के अनुसार ये 12 मई तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 32 जिले मे रेड अलर्ट जारी किया है। कौसाम्बी प्रयागराज प्रतापगढ सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर वाराणसी संतरविदास नगर आजमगढ मऊ बलिया देवरिया संतकवीर नगर कुशीनगर बस्ती सिद्धार्थ नगर महाराजगंज बलरामपुर गोन्डा लखीमपुर खीरी बहराइच श्रावस्ती बाराबंकी लखनऊ सीतापुर सुल्तानपुर अयोध्या अमेठी अंबेडकर नगर । सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा एस एन सुनील पाडेय ने बताया कि . हिमालय रेंज मे आ रहे पश्चिमी विक्षोप की वजह से मौसम बदला है। इसके अलावा अरब सागर से राजस्थान होते हुए पूरे उत्तर भारत और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं गर्मी के साथ उमस पैदा करेगी इससे बादल भी बनेगे और बारिस के आसार भी रहेंगे। मंगलवार को गोरखपुर मे बारिस के बाद तापमान मे गिरावट आयी है। पूर्वी हिस्से मे पारा 4 डिग्री गिरा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.