वाराणसी08मई24*आज 32 जिलों में आंधी बारिस का अलर्ट 12 मई तक बढे बारिस के आसार*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक।
वाराणसी 08/05/24 उत्तर प्रदेश मे भीषण गर्मी के बीच बारिस का सिलसिला शुरु हो गया है।. मौसम विभाग के अनुसार ये 12 मई तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 32 जिले मे रेड अलर्ट जारी किया है। कौसाम्बी प्रयागराज प्रतापगढ सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर वाराणसी संतरविदास नगर आजमगढ मऊ बलिया देवरिया संतकवीर नगर कुशीनगर बस्ती सिद्धार्थ नगर महाराजगंज बलरामपुर गोन्डा लखीमपुर खीरी बहराइच श्रावस्ती बाराबंकी लखनऊ सीतापुर सुल्तानपुर अयोध्या अमेठी अंबेडकर नगर । सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा एस एन सुनील पाडेय ने बताया कि . हिमालय रेंज मे आ रहे पश्चिमी विक्षोप की वजह से मौसम बदला है। इसके अलावा अरब सागर से राजस्थान होते हुए पूरे उत्तर भारत और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं गर्मी के साथ उमस पैदा करेगी इससे बादल भी बनेगे और बारिस के आसार भी रहेंगे। मंगलवार को गोरखपुर मे बारिस के बाद तापमान मे गिरावट आयी है। पूर्वी हिस्से मे पारा 4 डिग्री गिरा है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*