लखनऊ08मई24*नाबालिग के साथ गैगरेप मामले मे बॉयफ्रेंड सहित 5 दरिंदे गिरफ्तार..
BF ने दोस्तों संग मिलकर किया था अगवा.. फिर कर दिया था साथियो के हवाले
UP मे लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने हुसैनबाद इलाके के पिक्चर गैलरी के पास से पकड़ा है। इनमें नाबालिग का बॉयफ्रेंड हिमांशु भी शामिल है। बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले पीड़िता को अगवा किया, फिर गैराज में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि नाबालिग की दोस्ती हिमांशु सोनी नाम के युवक से थी। इसी ने पीड़िता को अपनी बातों में फंसाया। इसके बाद दोस्त साहिल की भी मदद ली और नाबालिग को अपने साथ गैराज ले गया। यहां हिमांशु के साथ साहिल, अनिल, वाहिद और समीर ने गैंगरेप किया। हिमांशु सोनी आर्केस्ट्रा में गाना गाने का काम करता है। वहीं अन्य आरोपी बैटरी रिक्शा चलाते है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें