मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर07मई24*अपनादल (कमेरावादी) से दौलत सिंह पटेल ने नामांकन किया ,साथ ही रोड़ शो भी किया*
मीरजापुर 07 मई,
अपना दल (कमेरा वादी) पार्टी के प्रत्याशी के लिए 79 संसदीय चुनाव के लिए सांसद पद के लिए दौलत सिंह पटेल ने आज मंगलवार को प्रथम दिन पर्चा दाखिल किया इस दौरान पर्चा दाखिल करने के पश्चात कलेक्ट्रेट मे उन्होने पत्रकारो को बताया कि जैसा कि आज नामांकन का प्रथम दिन है इसीलिए उन्होने पहले पर्चा दाखिल किया जिससे वे जनपद भ्रमण कर सभी से मिल कर अपनी बात कह सके जनपद की समस्याए को सुन सके और अपनी बात स्पष्ट कर सके ताकि भारी जीत के साथ संसद भवन पहुंचकर जनपद की समस्याए को दूर कर सके पीडीए प्रत्यासी ने जोर देकर कहा की बाहरी भगाओ व स्थानीय को जिताओ पर बल देते हुए कहा कि आज जनपद मूलभूत सुविधाओ से वंचित है उन्होने दावा किया कि उनकी लड़ाई किसी से नही है कुछ हद तक वे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को अपना प्रतिद्वन्तित मानते है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।