कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर07मई24*रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही से खलिहान में जमा कटी फसल में लगी आग लाखो का हुआ नुकसान
आज सुबह रेलवे कर्मचारियों के द्वारा रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों की चल रही थी साफ सफाई
साफ सफाई के दौरान किसी तरह झाड़ियों में आग लगने से बगीचे के पास खलियान में जमा कटी फसल में लग गई आग
हवा तेज होने की वजह से अरहर के गठ्ठे व पुवाल डैचा जलकर हुआ खाक
किसान ने 112 को दी सूचना पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची चौबेपुर पुलिस की जांच पड़ताल
दमकल की गाड़ी भी पहुंची मौके पर आग पर पाया काबू
नुकसान का हवाला देते हुए पीड़ित किसान ने थाने में दी तहरीर
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव का है पूरा मामला
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया