पंजाब 06 मई 2024* 100 ग्राम हैरोइन व 7 हजार ड्रग मनी सहित पकड़े गए मां-बेटे को जेल भेजा
अबोहर 06 मई (शर्मा, सोनू): नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी मणजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 100 ग्राम हैरोइन व 7 हजार रूपये ड्रग मनी सहित पकड़े गए मां-बेटे अजय सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्याम सिंह व उसकी माता बलविंद्र कौर पत्नी श्याम वासी ढाणी लटकन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नार्कोटिक्स सैल के प्रभारी मणजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने ढाणी लटकन की तरफ जा रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि अजय सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्याम सिंह व उसकी माता बलविंद्र कौर पत्नी श्याम वासी ढाणी लटकन नशा बेचने का कारोबार करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मां बेटे को काबू किया। दोनों से 100 ग्राम हैरोइन व 7 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना सिटी-1 में मुकदमा नं. 82, 2.05.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:6 आरोपी मां-बेटा।UT
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है