गोरखपुर2मई2024*समूह का कर्ज नहीं चुका पाई 3 बच्चों की मां ने की आत्महत्या*
खजनी गोरखपुर।।
थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर मलौली की रहने वाली महिला साजिदा 29 वर्ष पत्नी सद्दाम ने मंगलवार की रात लगभग 11 बजे गैस सिलेंडर पर बीस लीटर की बाल्टी रखकर छत की कुंडी में अपने दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति बीते 3 माह से रोजगार के सिलसिले में बंगलुरू में है, महिला के श्वसुर की मौत हो चुकी है तथा सास आमिना एक शादी में लकुड़ी गांव गई हुई थी।
मृतका को दो लड़के हैं जिनमें बड़ा बेटा 6 साल तथा छोटा 4 साल का है तथा एक 8 माह की बेटी है।
सास आमिना और पड़ोसियों ने बताया कि साजिदा ने पेट्रोल समूह रामपुर मलौली से एक लाख 55 हजार रूपए का समूह लोन लिया था। जिसको वह जमा नहीं कर पा रही थी। लोन वसूल करने वाले उसके घर पहुंच कर नाराज़गी जताते थे।
बताया गया कि साजिदा ने दो बार में 30/30 हजार तथा एक बार 45 हजार तथा एक बार 50 हजार का समूह लोन लिया था समूह का लोन न अदा कर पाने से वह परेशान रहती थी।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?