गोरखपुर2मई2024*समूह का कर्ज नहीं चुका पाई 3 बच्चों की मां ने की आत्महत्या*
खजनी गोरखपुर।।
थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के गांव रामपुर मलौली की रहने वाली महिला साजिदा 29 वर्ष पत्नी सद्दाम ने मंगलवार की रात लगभग 11 बजे गैस सिलेंडर पर बीस लीटर की बाल्टी रखकर छत की कुंडी में अपने दुपट्टे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति बीते 3 माह से रोजगार के सिलसिले में बंगलुरू में है, महिला के श्वसुर की मौत हो चुकी है तथा सास आमिना एक शादी में लकुड़ी गांव गई हुई थी।
मृतका को दो लड़के हैं जिनमें बड़ा बेटा 6 साल तथा छोटा 4 साल का है तथा एक 8 माह की बेटी है।
सास आमिना और पड़ोसियों ने बताया कि साजिदा ने पेट्रोल समूह रामपुर मलौली से एक लाख 55 हजार रूपए का समूह लोन लिया था। जिसको वह जमा नहीं कर पा रही थी। लोन वसूल करने वाले उसके घर पहुंच कर नाराज़गी जताते थे।
बताया गया कि साजिदा ने दो बार में 30/30 हजार तथा एक बार 45 हजार तथा एक बार 50 हजार का समूह लोन लिया था समूह का लोन न अदा कर पाने से वह परेशान रहती थी।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*