बाराबंकी1मई24*तनुज ने रामनामी अंगौछा व संविधान की किताब के साथ किया नामांकन
– तीन बार मिली करारी हार के बाद चौथी बार चुनावी मैदान में तनुज पुनिया
बाराबंकी। कांग्रेस सपा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने रामनामी अंगौछा ओढ़कर व हाथों में संविधान की किताब के साथ बुधवार को सादगी पूर्ण नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया है। इससे पूर्व शहर स्थित मोहसिना कोठी में बने कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत गठबंधन के तमाम नेता व समर्थक उपस्थित रहे। यहां पहुंचे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे और अरविंद सिंह गोप ने कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा कर तनुज को जीताने की अपील की है। जिसके बाद तनुज बगैर कोई लाव लशकर चुनाव कार्यालय से बिना किसी जुलूस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी नेता रामसागर रावत व सपा विधायक सुरेश यादव के साथ नामांकन स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि पिछले दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त हार के बावजूद सपा कांग्रेस गठबंधन ने तनुज को चुनावी मैदान में उतारा है। यह सीट कभी सोशलिस्टों का गढ़ हुआ करती थी लेकिन पिछले दो चुनाव में यहां भगवा परचम लहरा है। बात करने पर पत्रकारों से तनुज ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर उन्होंने संविधान की किताब व भगवा अंगौछा ओढ़कर नामांकन दाखिल किया है। जिससे लोगों को संविधान का महत्व बताया जा सके। हम लोग देश और संविधान को बचाकर रहेंगे। इस सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन मजबूत है। इस बार आम आदमी पार्टी, शिवसेना व एनसीपी समेत कई प्रमुख दल मिलकर जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी