बाराबंकी29अप्रैल24*भारी लाव लश्कर के बीच भाजपा उम्मीदवार राजरानी ने दाखिल किया नामांकन।
बाराबंकी से विशेष संवाददाता शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
– जीआईसी ऑडिटोरियम से नामांकन स्थल तक निकाला गया रोड शो
– सूबे के कई मंत्री व जिले के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल
बाराबंकी। जिले की सासंद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने भारी लाव-लश्कर व हजारों समर्थकों के साथ सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। हालांकि राजरानी ने 2 दिन पूर्व शुभ मुहूर्त के चलते सादगी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। लेकिन सोमवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सूबे के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा सहित जिले का शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहा। इससे पूर्व उन्होंने शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया और ऑडिटोरियम से नामांकन स्थल तक रोड शो निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला प्रभारी व सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व शशांक कुशमेश, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, रामनगर पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख, देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, फतेहपुर ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा, जिला चेयरमैन संघ के अध्यक्ष रामशरण पाठक सहित समस्त अध्यक्ष व भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। बता दें कि राजारानी का राजनीतिक इतिहास करीब 29 वर्ष पुराना है। भाजपा के समर्थन पर राजरानी रावत ने वर्ष 1995 में निंदूरा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। वर्ष 1996 में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं लेकिन सपा के हरदेव रावत से मात्र 509 वोटों से चुनाव हार गईं। इसके बाद साल 2000 में फिर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। साल 2002 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंची। 2021 में भी भाजपा ने नामांकन से मात्र दो दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी राजरानी को बनाया था। राजरानी ने सपा की नेहा आनंद को हराया था। नामांकन के दौरान उन्होंने बात करने पर बताया कि इस बार उनका चुनाव जनता लड़ रही है। जिससे उन्हें भरोसा है कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन