लखनऊ27अप्रैल24*महिला से दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
विष्णु गुप्ता यूपी आजतक लखनऊ
मोहनलालगंज लखनऊ महिला दुराचार मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले के संबंध में पीड़ित महिला के बेटे ने 24/04/2024 मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज करवाया था। बीते मंगलवार को पीड़िता घर पर अकेली थी, सुभाष पुत्र बेचालाल निवासी कलंदर खेड़ा नशे में चूर होकर घर में आ गया महिला के साथ रेप किया और इसके बाद आरोपी ने महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया , आरोपी महिला को बेहाशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया थाना प्रभारी आलोक राय के नेतृत्व से टीम गठित कर महिला से दुराचार करने वाला अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया