ईआर/ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता : 2024/04/26*यूपी आजतक
*पूर्वी रेलवे भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल चलाकर अतिरिक्त 20500 बर्थ उत्पन्न करेगी*
कोलकाता, 26 अप्रैल, 2024:
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने से अतिरिक्त 20500 बर्थ उत्पन्न होंगी।
इस दौरान यात्रा की महत्वपूर्ण मांग को ध्यान में रखते हुए, रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है।
इस गर्मी के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट सुरक्षित करने में चुनौतियाँ आती हैं।
03423 भागलपुर-हरिद्वार ग्रीष्मकालीन स्पेशल भागलपुर से 13:55 बजे खुलेगी.
29.04.2024 और 24.06.2024 के बीच प्रत्येक सोमवार को (09 यात्राएँ) 17:55 बजे हरिद्वार पहुँचें।
अगले दिन और 03424 हरिद्वार-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 30.04.2024 और 25.06.2024 (09 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 19:55 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी और 21:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
फिर अगले दिन।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे।
03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप
पूर्णिया बिहार26सितंबर25* असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल न्याय यात्रा, कहा पाकिस्तान से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं ,
पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम