कानपुर नगर21अप्रैल24*जे.के ग्रुप के पूर्व प्रेसिडेंट इंद्रजीत रोहतगी जी का शिक्षा के क्षेत्र मे कदम
आज हम बात करने जा रहे है उस इंसान की जिसने अपनी पूरी जिंदगी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कानपुर और देश की प्रमुख कंपनी मे से एक जे. के ग्रुप मे जिंदगी का अमूल्य योगदान किया और कंपनी के प्रेसिडेंट पद से रिटायर होकर उन्होंने देश के उज्जवल भविष्य को ध्यान मे रखते हुए कानपुर के सिविल लाइन्स मे स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल की स्थापना की जहाँ पर पढ़ाने वाले अध्यापक के मार्गदर्शन से बच्चो मे भविष्य के लिए जो उत्साह जाग्रत किया जाता है वो अविश्वनीय है लेकिन इस स्कूल के संस्थापक श्री इंद्रजीत रोहतगी जी ने देश को शिक्षा के सहारे आगे बढ़ाने का सपना जो देखा है जिसके लिए वो एक अच्छी खासी उम्र मे जो मेहनत कर रहे वो एक ना एक दिन अवश्य पूरा होगा उनके द्वारा लिया शिक्षा के लिए यह संकल्प उनके इस स्कूल मे दिखाई दे रहा है जहाँ से बहुत होनहार स्टूडेंट निकले है और आगे भी ऐसे होनहार स्टूडेंट निकले इसके लिए वो और उनका पूरा स्टॉफ पूरी निष्ठा से उस संकल्प को पूरा करने मे लगा है ऐसे कर्तव्यनिष्ठ इंसान को जिसने शिक्षा को बढ़ाने जैसी अमूल्य जननी को चुना वो काबिलेतारीफ है
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन