ब्रेकिंग
अयोध्या21अप्रैल24*बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर एवं फीता काटकर किया उद्घाटन।कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं देवतुल्य क्षेत्रवासियों ने अयोध्या की तरक्की ,खुशहाली और बहुजन समाज पार्टी को विजयी बनाने का लिया संकल्प।शहर के अकबरपुर रोड सहनवा चौराहा पर खुला है बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय।
[21/04, 5:33 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बहुजन समाज पार्टी के फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने दिया नारा “हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश है”। साथी साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार वाले नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा,भाजपा 400 पर सीट का नारा नहीं दे रही बल्कि 400 गुना पर महंगाई का नारा दे रही। इससे जनता को सीख लेने की है आवश्यकता। भारतीय जनता पार्टी के जुमलेबाजी पर बहुजन समाज पार्टी की नीति और विचारधारा हाबी।जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी। और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद बायोलॉजीकल टेस्ट के बहाने दाखिला प्रक्रिया मे हुई धांधली*
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*