बाराबंकी21अप्रैल24*कच्ची पगडंडियों पर चलकर सीएचसी पहुंचने को मजबूर मरीज व तिमारदार
– समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित, लेकिन जिम्मेदार बने अंजान
– सीएमओ बोले, जल्द होगा समस्या का निदान
( शोभित शुक्ला)बाराबंकी। वर्तमान में तहसील रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा ठीक नहीं है। हालात यह है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सीएचसी के अंदर मरीजों को ले जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। यहां अभी भी लोग कच्ची पगडंडियों पर चलकर सीएचसी पहुंचने को मजबूर है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत गंभीर अवस्था में घायल हुए लोगों और गर्भवती महिलाओं को होती है। जिनके लिए इन टेड़ी-मेड़ी व उबड़-खाबड़ पथरीली भूमि पर चलना ज्यादा दुखदाई होता है। यहां यह समस्या बीते कई वर्षों से बनी हुई है। जिसकी ओर जिम्मेदार ध्यान देकर भी अंजान बने हुए है। नाम न छापने की शर्त पर यहां 108 एंबुलेंस चलाने वाले चालकों ने भी इस समस्या को गंभीर बताया है। वह कहते हैं कि कभी-कभी गंभीर अवस्था में घायल अथवा गर्भवती महिला को जब इस रास्ते से लाया जाता हैं तो उसे अत्यधिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। बता दें कि बारिश के दिनों में यहां के हालात और भी भयावय नजर आते है। इस जगह पर ज्यादातर जल भराव बना रहता है। ऐसे में बीमार और उनके तीमारदार किन हालातो में सीएचसी के ड्रेसिंग रूम पहुंचते होंगे। इसका आप सहजता से आकलन कर सकते है। इसके संबंध में कई बार समाचार पत्रों में भी खबरे प्रकाशित हुई लेकिन विभागीय जिम्मेदारों को इस समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पूछने पर इस समस्या के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश यादव ने बताया कि सीएचसी के मुख्य गेट तक सड़क बनी हुई है। संज्ञान में आया है कि मरीजों को लाने का रास्ता कच्चा है। जिसे जल्द ही पक्का कर दिया जाएगा। ताकि इस समस्या का निदान हो सके।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र