July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी21अप्रैल24*अनोखी पहल के तहत, धर्मजागरण मंच रेल यात्रियों को पिला रहा पानी

बाराबंकी21अप्रैल24*अनोखी पहल के तहत, धर्मजागरण मंच रेल यात्रियों को पिला रहा पानी

बाराबंकी21अप्रैल24*अनोखी पहल के तहत, धर्मजागरण मंच रेल यात्रियों को पिला रहा पानी

बाराबंकी। जिले का धर्मजागरण मंच विगत 3 वर्षों से अपनी अनोखी पहल के तहत रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को मिष्ठान खिलाकर शीतल जल की सुविधा सुनिश्चित करा रहा है। बता दें कि मौसम में आए तेज बदलाव के बाद शुरू हुई भीषण गर्मी और तेज लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में लोग सबसे अधिक स्वच्छ जल का सेवन कर रहे है। जिसके लिए रविवार को जिले के धर्मजागरण मंच से जुड़े धर्म सेवकों ने मुंडा गोपाल आश्रम हाल्ट पहुंचे। जहां उन्होंने आने वाले रेल यात्रियों को मिष्ठान व स्वच्छ जल देने का कार्य कर रहे है। इस मौके पर धर्म सेवक अधिवक्ता अमित अवस्थी, सद्गुरु प्रसाद, विजय शंकर मिश्र, रज्जन पांडेय, कमलेश वर्मा, शिवम मिश्रा व संजय सिंह सहित अनेक धर्म सेवक बंधु उपस्थित रहे। यहां आयोजित कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुंडा गोपाल आश्रम हाल्ट समन्वयक आदित्य सिंह ने उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया। साथ ही अगले रविवार को पैंतीपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए लोगों का आवाहन किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.