मथुरा20अप्रैल24*अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सम्मेलन का किया आयोजन*
मथुरा
भाजपा अनुसूचित मोर्चा का विशाल सम्मेलन ओंम मैरिज होम बिचपुरी अलीगढ़ रोड मथुरा पर हुआ जिसमें एससी के सभी सामाजिक लोग एवं पदाधिकारी मौजूद थे लोकसभाचुनावों की तैयारी को लेकर गहन मंथन हुआ सम्मेलन में विधायक पूरन प्रकाश द्वारा अपने संबोधन में बताया कि देश मोदी जी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है संपूर्ण विश्व में भारत का डंका गूंज रहा है सम्मेलन में विधायक राजेश चौधरी ने अपनी तेजस्वी वाणी से कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व से समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तित्व सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है भाजपा सरकार राम राज्य की परिकल्पना को लेकर कार्य कर रही है इसलिए आज संपूर्ण देश में मोदी जी एवं योगी की लहर है इसीलिए अबकी बार फिर मोदी सरकार चार सौ पार का नारा लेकर सफलता की ओर अग्रसर है वही पूर्ण प्रकाश के संबोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को लेकर भी बात कही गई जिसमें आज समाज में जो एससी समाज जो अधिकार मिला उसको लेकर बाबा साहब के नाम को प्रशंसा मिली वह उनके कार्य और उनके बातों का मंथन किया कार्य में उपस्थित सारे पदाधिकारी सतीश वाल्मीकि भाजपा जिला अध्यक्ष विनीत कुमार जाटव नेम सिंह सूर्यवंशी जिला मंत्री एससी मोर्चा सुखपाल वाल्मीकि जिला मंत्री ऐसी मोर्चा भाजपा ओमबीर अशोक वाल्मीकि विकास वाल्मीकि संतोष सांवरिया विष्णु गौतम जी कमल सिंह महोदय राहुल कुमार रंजीत वाल्मीकि पन्नालाल चंद्रपाल भारती एवं अन्य सभी पदाधिकारी विधायक पूर्ण प्रकाश सहित मौजूद रहे
More Stories
हरियाणा 06जुलाई25*के झज्जर जिले की एक लड़की दिल्ली पढ़ने आई।
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*