अलीगढ़20अप्रैल24*हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था फैला रही शिक्षा का उजाला
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन , असहाय , आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निरंतर शिक्षित करके अपने सामाजिक अभिभावक का कर्तव्य निभाने का प्रयास कर रही है । उसी कड़ी में संस्था ने आज बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया है । इन बच्चों में किसी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है , किसी पिता नहीं है , किसी के माता पिता दोनों ही नहीं हैं । संस्था इन सभी बच्चों की स्कूल फीस , किताबें व अन्य पाठ्य सामग्री आदि का पूर्ण बंदोबस्त करेगी ,इसमें चेतन कुमार वार्ष्णेय कॉपी व रजिस्टर ( रामजी लाल बुकसेलर कासिमपुर ) , स्वागतम टेक्सटाईल से डॉ संजय सिंघल द्वारा ड्रेस व इंडियन पब्लिक स्कूल , सुपरस्टार पब्लिक जू ० हाईस्कूल , के.डी पब्लिक जू ० हाईस्कूल आदि का विशेष सहयोग रहा।उपस्थित सदस्य : – सुनील कुमार संस्थाध्यक्ष , डॉ ० डी . के वर्मा , रमेश चंद्र , विवेक अग्रवाल , भुवनेश शर्मा , रामु रावत और आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग रहा ।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*