कौशाम्बी17अप्रैल24*भूसा लदे ट्रैक्टर से भिड़ी डीसीएम दो घायल।*
*रामपुर थरियाव फतेहपुर जनपद के निवासी बताये जा रहे हैँ डीसीएम चालक और खलासी दोनों घायल*
*कौशाम्बी*। कड़ा थाना अंतर्गत अलीपुर जीता के पास कौशाम्बी फतेहपुर बॉर्डर पर मंगलवार रात्रि लगभग 01 बजे तेज रप्तार डीसीएम ने भूसा लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम चालक प्रमोद कुमार उम्र 27 वर्ष और शत्रुघ्न पुत्र राम प्रसाद उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से डीसीएम में फसे दोनों घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस को फोन के जरिए सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा नजदीकी सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया गया। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने 108 एम्बुलेंस द्वारा ही सीएचसी कड़ा से जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम चालक और खलासी दोनों घायल रामपुर थरियाव फतेहपुर जनपद के बताये जा रहे हैँ हादसे की सूचना घायल के परिवार वालों को पुलिस ने दे दी है
More Stories
मथुरा 1 जुलाई 25* कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
लखनऊ02जुलाई25* 1 लाख के इनामी बदमाश को हाफ़ एनकाउंटर में पुलिस ने किया ढेर।
मथुरा02जुलाई25* थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त को 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के किया गिरफ्तार ।