कौशाम्बी17अप्रैल24*भूसा लदे ट्रैक्टर से भिड़ी डीसीएम दो घायल।*
*रामपुर थरियाव फतेहपुर जनपद के निवासी बताये जा रहे हैँ डीसीएम चालक और खलासी दोनों घायल*
*कौशाम्बी*। कड़ा थाना अंतर्गत अलीपुर जीता के पास कौशाम्बी फतेहपुर बॉर्डर पर मंगलवार रात्रि लगभग 01 बजे तेज रप्तार डीसीएम ने भूसा लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम चालक प्रमोद कुमार उम्र 27 वर्ष और शत्रुघ्न पुत्र राम प्रसाद उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से डीसीएम में फसे दोनों घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस को फोन के जरिए सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा नजदीकी सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया गया। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने 108 एम्बुलेंस द्वारा ही सीएचसी कड़ा से जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया। डीसीएम चालक और खलासी दोनों घायल रामपुर थरियाव फतेहपुर जनपद के बताये जा रहे हैँ हादसे की सूचना घायल के परिवार वालों को पुलिस ने दे दी है
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*