July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 16 अप्रैल2024* शो फीस साबित हो रहे हर घर नल।

झांसी 16 अप्रैल2024* शो फीस साबित हो रहे हर घर नल।

झांसी 16 अप्रैल2024* शो फीस साबित हो रहे हर घर नल।

मऊरानीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष महत्वाकांक्षी योजनाओं में से हर घर नल से जल पहुंचाने की है। जिससे जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में पाइप लाइन से घरों तक पीने का शुद्ध पानी ठीक ढंग से पहुंचाने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचमपुरा के दो मुहल्लों में अभी तक पाइप लाइन नही डाली गई है। ग्राम पंचायत खिलारा में अनेक जगहों पर नलों की फिटिंग के अलावा टोंटियां नही लगाई गई तथा जहां लगा दी गई वहां पानी नही पहुंच रहा है जिससे ग्रामीणों ने घर घर पीने का पानी पहुंचाने की मांग की है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचमपुरा के दो मोहल्लों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाइप लाइन नही बिछाई गई है। जिससे समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को अनेकों बार अवगत कराया गया फिर भी संस्था द्वारा समस्या का समाधान नही किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत बसरिया में जगह जगह पाईप लाईन लीकेज के अलावा नलों की फिटिंग नही होने से बेकार में पानी बर्बाद के अलावा गलियों में कीचड़ फैल रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन परेशानी हो रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत खिलारा के बार्ड संख्या दो में लगे नलों में दो महीने से पानी नही चढ़ रहा है जिससे टोंटी वाले नल शो फीस बनकर शोभा बढ़ा रहे है। साथ ही गांव की हरिजन बस्ती में नलों की फिटिंग नही होने से ग्रामीणों को दलदल मार्ग से निकलना पड़ रहा है। जिसकी शिकायतें रोहणी द्विवेदी, रुक्मिणी देवी, सीमा, रामश्री , शालनी, सुशीला, शोभा, रामदेवी आदि उपरोक्त ग्रामों की महिलाओं ने संबंधित विभाग से घरों में लगे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत नलों में पानी पहुंचाए जाने की मांग की है।

संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.