मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक
मथुरा16अप्रैल2024*अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,
दो अभियुक्त किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शास्त्र किया बरामदy
एंकर, मथुरा से राधिका लोकसभा सामान्य निर्वाचन नजदीक है और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं ,ऐसे में पुलिस प्रशासन की अपराधियों पर भी पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कि अपराध पर अंकुश लग सके । इसी क्रम में मथुरा के जैत थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें मुखबीर की सूचना पर थाना जैत क्षेत्र के बड़ी आटस के समीप चामड़ माता मंदिर के पीछे जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी जहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो अभिक्तों को धर दबोचा और अभिव्यक्तो की कब्जे से 23 जिंदा कारतूस आठ खोखा कारतूस 10 छोटे बड़े तमंचे व एक बंदूक सहित भारी मात्रा में अर्ध बने हथियार भी बरामद किए हैं । पकड़े गए अभियुक्त मनीष उर्फ मानवेंद्र निवासी इगलास जनपद अलीगढ़ और कमल उर्फ गला निवासी जयसिंहपुर थाना गोविंद नगर को गिरफ्तार किया है तो वही तीसरा साथी अकरम निवासी गोंड आटस जनपद मथुरा मौके से फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार ने बताया है कि जैत पुलिस के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है और सराहनीय कार्य के चलते पुलिस फोर्स को ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
बाइट, अरविंद कुमार एसपी सिटी
More Stories
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*
पटना6जुलाई25*बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, निर्वाचन आयोग ने अफवाहों को बताया भ्रामक