भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर15अप्रैल24*भगवा क्रांति द्वारा भव्य सोभा यात्रा का आयोजन किया।
भगवा क्रांति द्वारा दिनांक 15/04/ 2024 को भव्य सोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी धर्म एवं जाति के लोगों के बोआसनाओं का की ख्याल रखा जाता है। यह शोभा यात्रा हम सबों की आन-बान एवं शान है। इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से प्रभु राम जी की प्रतिमा के साथ शहर भ्रमण किया जाएगा। आचार संहिता का पालन करते हुए शोगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बराबर से यह शोभा यात्रा का प्रारंभ होगा जोकि खलिफावाग भेरायटरी चौक, लोहिया पुल होते हुए पुनः घंटाघर से आदमपुर चौक एवं वहाँ से बुढानाथ में समापन हुआ। इसमें मुख्य रूप से जानकारी शुभम कुमार साहा ने साझा किया। अध्यक्ष विकास चौहान ने सभी भगवाधारी मित्रों से आग्रह किया है कि इस सोभा यात्रा मैं “पदयात्रा” से ही चलें। बैठक में उपस्थित लोग शशांक कुमार सिंह उर्फ बिट्टू कटघर,शुभय कुन्, वैद , विकाश चौहान, किशन हुए साहा, सौरभ आर्यन, हिमांशु शाहा, विशाल, लक्की, हरी, निकाया जी सभी उपस्थित थे। बड़े ही शाहदरा पूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक शोभायात्रा आज करीबन 1:30 बजे से शुरू की गई जिसमें भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी का पूरी तरीके से सहयोग रहा और जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा जिसमें कोतवाली थाना के थाना प्रभारी और उनके सभी पुलिसकर्मी भी साथ में रहे और यह शोभायात्रा का शांतिपूर्वक समापन किया गया भगवान राम जी की प्रतिमा जो की बिल्कुल अयोध्या जी में विस्थापित हैं उसी ढंग की 8 फीट की मूर्ति पूरे शहर में भ्रमण किया गया ढोल बाजे सभी ने अपने-अपने ढंग से शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। पूरे रास्ते में अभी गुलाब उड़ते हुए लोग नजर आए और बड़े ही खुशियां पूर्वक शोभायात्रा को अंतिम रूप दिया गया।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश