लखनऊ15अप्रैल24*बीजेपी के संकल्प पत्र में पेंशन मुद्दा शामिल न होने से पेंशनरों में निराशा ।*
***********************************
लखनऊ,15 अप्रैल । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए पिछले कई दिनों से भाजपा के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कई सदस्यों से मिला था । सभी ने इस मुद्दे को शामिल करने का आश्वासन दिया था।परंतुभाजपा के संकल्प पत्र में न्यूनतम पेंशन का कोई उल्लेख न किए जाने से देश के 77 लाख पेंशनर निराश हुए हैं ,जो कि पिछले 7 वर्षों से पेंशन बढ़ोतरी के लिए आंदोलन कर रहे थे।समिति के प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी और प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने कहा कि पेंशनर अब आगामी लोकसभा चुनावमें अपनी रणनीति बनाकर इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।हर पार्टी की सभा में पेंशनर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा और राजीव भटनागर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे से मिलकर बार बार आश्वासन देने के बावजूद पेंशन का मुद्दा संकल्प पत्र में शामिल न किए जाने पर खेद जताया.

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।