वाराणसी14अप्रैल24*नारी शक्ति कार्यक्रम अंर्तगत कराया गया योगाभ्यास
नमामि गंगे एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नमो घाट पर योगाभ्यास
रविवार को नमामि गंगे वाराणसी महानगर व सम्पूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में योग शिक्षक राजकुमार मिश्रा द्वारा नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत मातृशक्ति के आरोग्य सुख की कामना से लोगो को नमो घाट पर योगासन कराया।जिस में पाचन को ठीक रख ने के लिए वज्रासन, प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, मंडूकासन,भ्रामरी मन को शांत रखने के लिए भुजंगासन मकरासन इत्यादि कराया गया। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ,जय विश्वकर्मा मीरा फाउंडेशन के मनोज कुमार ,विजय कुमार, अजय कुमार, दीपशिखा, संपूर्णानंद के योग गुरु राजकुमार के शिष्य भी शामिल हुए और योगासन का अभ्यास किया ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*