ई आर / मालदा डिवीजन
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक: 12.04.2024
साहिबगंज-भागलपुर-किऊल सेक्शन में सघन टिकट चेकिंग अभियान।
डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चौबे की निगरानी में मिशन “सुधार” (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करने और सुविधाएं बहाल करने के लिए समग्र कार्रवाई) के तहत, मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दैनिक आधार पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 12.04.2024 को साहिबगंज-भागलपुर-किऊल सेक्शन के बीच विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है।निष्पक्ष अनुपालन और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मालदा मंडल ने मालदा मंडल के विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों में एक विशेष मोबाइल टिकट जाँच अभियान चलाया।
अभियान के परिणामस्वरूप बिना टिकट यात्रा करने वाले 284 यात्रियों, अनियमित टिकट, थूकने/गंदगी फैलाने के मामलों और रुपये की राशि का पता चला।
171055/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये।
विशेष टिकट चेकिंग अभियान ने जिम्मेदार यात्रा व्यवहार को प्रोत्साहित किया है।
सुल्तानगंज, बरियारपुर, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर, कजरा आदि स्टेशनों पर विंडो टिकट बिक्री में लगभग 30% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इस अभियान के दौरान डिप्टी.
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/न्यायालय एवं दावा/पूर्व रेलवे श्री पवन कुमार, भागलपुर एवं जमालपुर के वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई एवं अन्य रेल अधिकारी सहित आरपीएफ कर्मी उपस्थित थे।मालदा मंडल सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और यात्रियों से ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट खरीदने का आग्रह करता है।
मालदा मंडल में इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप