झाँसी12अप्रैल24*आशा बहूओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा संगनियों, एएनएम, सी एच ओ द्वारा संयुक्त जन जागरण रैली निकाली गई।
झांसी । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर के आह्वान पर क्षेत्र के ग्राम धवाकर, बुढ़ाई, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, खरका माफ, सितौरा, पृथ्वीपुरा, खिलारा, बसरिया, भण्डरा, घाटकोटरा, देवरीघाट, बिरगुआं सहित तमाम ग्रामों में एक से तीस अप्रैल तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा बहूओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा संगनियों, एएनएम, सी एच ओ द्वारा संयुक्त जन जागरण रैली निकाल कर ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों व संचारी रोग से बचाने के लिए कूलरों का का पानी प्रत्येक सप्ताह में बदलने, अपने आसपास जलजमाव को नही होने देने, खांसी, बुखारा, जुकाम होने की जानकारी देने के प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर सीएसओ अखलेश यादव, ए एन एम रजनी वर्मा, आशा बहू पूनम खरे, आंकाक्षा देवी, द्रोपती देवी, अनीता कुशवाहा, उमा राजपूत, आशा सोनी, कुसुम देवी, राखी राय आदि मौजूद रही।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*