झांसी11अप्रैल24*ओलावृष्टि की राशि से वंधित चल रहे घाकटोटरा के किसान।
दलहनी, तिलहनी, गेहूं, रबी की फसलें ओलावृष्टि, अनावृष्टि की मार से पिछले मार्च महीने में खेतों में ही नष्ट हो गई थी। जिंससे मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, घाटकोटरा, बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा, खिलारा, बसरिया, भण्डरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, खरकामाफ, सितौरा, बुखारा, भदरवारा, बड़ागांव, चुरारा, मथूपुरा, टकटौली, मैलवारा, बख्तर, कैलुआ, बीरा, धोर्रा, चितावत, रौनी, सिगरवारा, हीरापुर, पचवई आदि के किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से निर्धारित किए गए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत घाटकोटरा के किसान नबाब सिंह एवं केहर सिंह ने बताया कि उनके पास जो जोत जमीन है उस जमीन के रकबा के हिसाब से सरकार द्वारा निर्धारित की गई मुआवजा राशि अभी तक बैंक खाते में नही आई है। जबकि फसल नुकसान के एवज में मिलने वाली धनराशि का प्रमाण पत्र उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, हल्का लेखपाल ने पिछले मार्च माह में दे दिया था फिर भी रबी फसलों में हुए नुकसान व फसलीय बीमा राशि नही मिली है। वही क्षेत्र के उपरोक्त ग्रामों के किसानों का कहना है कि उनके खाते में भी अभी तक मुआवजा नही पहुंचा है। जबकि समस्त दस्तावेज लेखपाल को समय से उपलब्ध करा दिए गए थे। इसके बावजूद भी राशि उपलब्ध नही कराई गई। वही क्षेत्र के अनेक किसानों ने संबंधित मऊरानीपुर राजस्व विभाग पर आरोप लगाते बताया है कि खेती की भूमि शामिल एवं एकल खातों होने के बाबजूद भी 17 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशि दिए जाने का निर्धारण किया गया था फिर भी रकवा अनुसार धनराशि नही गयी है जिसकी जांच उच्चाधिकारियों से कराए जाने एवं इसके साथ ही जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नही मिला है उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।