August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना09अप्रैल24*आरजेडी ने जारी की लिस्ट, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, अली अशरफ फातमी को टिकट

पटना09अप्रैल24*आरजेडी ने जारी की लिस्ट, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, अली अशरफ फातमी को टिकट

पटना09अप्रैल24*आरजेडी ने जारी की लिस्ट, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, अली अशरफ फातमी को टिकट

*RJD Candidate List 2024:*
सारण से रोहिणी आचार्य, पूर्णिया से बीमा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, पाटलीपुत्र सीट से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया गया है.
आरजेडी ने जारी की लिस्ट, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, अली अशरफ फातमी को टिकट

आरजेडी ने बिहार में 22 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं. आरजेडी ने गया से सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुईसे अर्चना रविदास, बाकां से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव और सुपौल से चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है.

Taza Khabar