November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा09अप्रैल24*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में प्रत्याशी/प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक ली।*

मथुरा09अप्रैल24*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में प्रत्याशी/प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक ली।*

मथुरा09अप्रैल24*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में प्रत्याशी/प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक ली।*

*सामान्य प्रेक्षक आशुतोष गुप्ता, पुलिस प्रेक्षक डाॅ राजश्री सिंह, व्यय प्रेक्षक रमेश बीआर, व्यय प्रेक्षक शिबी सिंह गहरवार, जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्टेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में प्रत्याशी/प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक ली।*

 

जिला निर्वाचन अधिकारी नेे अवगत कराया कि जनपद में 1103 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 2128 बूथ हैं। जनपद में 1929549 वोटर हैं। जनपद में द्वितीय चरण में चुनाव है, जिसका मतदान दिनांक 26 अप्रैल 2024 है। मतदान दिनांक 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा। मतगणना दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे प्रारम्भ होगी। जनपद में 1032371 पुरूष मतदाता हैं, 897114 महिला मतदाता हैं तथा 65 ट्रांसजेण्डर मतदाता हैं। जनपद को 35 जोन एवं 224 सेक्टरों में बांटा गया है। जनपद में मतदान प्रतिशत का लक्ष्य 75 प्रतिशत रखा है। 85 साल से अधिक मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु घर बैठे वोट डालने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है, जिसके लिए लगभग 215 मतदाताओं ने फाॅर्म भरे हैं।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में 9580 सर्विस वोटर हैं, जैसे बीएसएफ, आर्मी, पैरामिलट्री आदि। जनपद में 45 एफएसटी, 45 एसएसटी, 05 लेखा टीम, 05 वीडियो निगरानी टीम, 05 वीडियो अवलोकन टीम तथा 05 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त हैं। जनपद में एमसीएमसी टीम द्वारा मीडिया से संबंधित समस्त कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है तथा विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर विज्ञापनों का प्रमाणीकरण किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशी/प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि यदि उनको दिनांक 25 एवं 26 अप्रैल 2024 को प्रिन्ट मीडिया में विज्ञापन देना है, तो उसके लिए अवश्य रूप से एमसीएमसी से कंटेन्ट/मजमून/क्रिएटिव का प्रमाणन कराया जाये। प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव में 95 लाख रूपये तक खर्च कर सकता है, जिसके लिए उसे एक अलग खाता खुलवाना होगा। खाते से नगद देनदारी 10 हजार रूपये से अधिक नहीं कर सकते तथा 10 हजार रूपये से अधिक खर्चे को आनलाइन करना होगा। मा0 प्रेक्षकों ने अवगत कराया कि दिनांक 13, 18 एवं 23 अप्रैल 2024 को व्यय प्रेक्षकों के समक्ष अपना चुनावी संबंधी लेखा/व्यय विवरण प्रस्तुत करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 20 मार्च 2024 को प्रथम ईवीएम रैण्डमाइजेशन का कार्य किया गया था तथा द्वितीय रैण्डमाइजेशन दिनांक 12 अप्रैल 2024 को 12.30 बजे किया जायेगा।
मा0 प्रेक्षकों ने सभी प्रत्याशी/प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि चुनाव का सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें नियुक्त किया है। उनके द्वारा सभी प्रकार के प्रचार प्रसारों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे रैली, सम्मेलन, गोष्ठी आदि पर किये जाने वाले व्यय का लेखा टीम द्वारा सूची तैयार की जा रही है तथा समस्त प्रकार के व्ययों का लेखा जोखा रखा जा रहा है। प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार गाडी, लाउडस्पीकर, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि की अनुमति सुविधा एप से लें। लाउडस्पीकर को दिन के समय 75 डेसीबल एवं रात्रि के समय 70 डेसीबल में चलायें। गाडियों पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये गाइडलाइन के अनुसार झण्डे लगायें। रैली, सम्मेलन, गोष्ठी आदि की अनुमति लें। प्रचार प्रसार का समय प्रातः 06 से रात्रि 10 बजे तक है, जिसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्रेक्षकगणों ने अवगत कराया कि वे सभी रिफाइनरी अतिथि गृह, मथुरा में रह रहे हैं। चुनाव आदर्श संहिता उल्लंघन, वोटरों को प्रलोभन दिए जाने संबंधी शिकायतों आदि के बारे में आप रिफाइनरी अतिथि गृह में स्थापित कैम्प कार्यालय में अपराह्न 4 से 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैंः- जैसे. 1 श्री आशुतोष गुप्ता, आईएएस (मा0 सामान्य प्रेक्षक 8791733465) 2. डॉ. राजश्री सिंह, आईपीएस (मा0 पुलिस प्रेक्षक 7839007571) 3. श्री रमेश बीआर, आईआरएस ख्आई.टी., (मा0 व्यय प्रेक्षक 8923886113) 4. श्री शिबी सिंह गहरवार, आईआरएस ख्सी. एण्ड सी. ई., (मा0 व्यय प्रेक्षक 7895984129)।

मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की ख़ास खबर युपी आजतक