July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी09अप्रैल24*जनता की मांग पर तैयार किया गया घोषणा पत्र : आराधना मिश्रा

बाराबंकी09अप्रैल24*जनता की मांग पर तैयार किया गया घोषणा पत्र : आराधना मिश्रा

बाराबंकी09अप्रैल24*जनता की मांग पर तैयार किया गया घोषणा पत्र : आराधना मिश्रा

– 5 न्याय, 25 गारंटी और 300 से भी अधिक वादों से देश के समुचित विकास का दावा

बाराबंकी। 5 न्याय, 25 गारंटी और तकरीबन 300 से भी अधिक वादों वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा यहां आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुई। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया और अपनी पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में दी गई 25 गारंटी को एक-एक कर सुनाया। वह बोली कि कांग्रेस का न्याय पत्र जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमें में भारी निराशा का माहौल है। प्रथा यह है कि दलों के चुनावी घोषणा पत्र अब तक दलों के नेताओं द्वारा बनाकर जनता को प्रस्तुत किया जाता रहा है। लेकिन राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगभग दस हजार किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा तय की। इस बीच मिले सुझाव सर पहली बार कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की जनता ने तैयार किया है।जिसका नाम न्याय पत्र रखा गया है। यह न्याय पत्र भारत की जनता के दुख दर्द और चुनौतियों के लिये जवाब है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किया गया न्याय पत्र आप सभी सम्मानित पत्रकारों के सम्मुख रखा जा रहा है आज उत्तर प्रदेश के लिये इस न्याय पत्र की प्रासंगिकता सर्वाधिक है बीते वर्षों में भाजपा की यू0पी0 और केन्द्र सरकार ने देश और प्रदेश के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक ताने बाने को तहस नहस कर दिया है किसानों को आमदनी से, युवाओं को रोजगार से महिलाओं को सुरक्षा के भाव से और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समृद्धि से वंचित कर दिया है। नेता विधानमंडल दल श्रीमती अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि, कुछ मृठ्ठी भर लोगों को बेपनाह दौलत दी गयी और देश के वंचित वर्ग को अन्याय और अत्याचार के दलदल में ढकेल दिया गया, कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि, भाजपा के इस अन्याय को खतम कर हम इण्डिया गठबन्धन के न्याय का राज स्थापित करेंगे, और 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी, (अ0जा0) से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी श्री तनुज पुनिया की एैतिहासिक मतों से जीत दर्ज करायेंगे। कांग्रेस हिस्सेदारी न्याय के तहत कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना करायेगी तथा एस0सी/एस0टी एवं पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक साल में भरा जायेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मियों का नियमतीकरण होगा साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को शिक्षा स्वास्थ नौकरी, आदि में बिना किसी भेदभाव के उचित अवसर प्रदान किये जायेंगे उन्होंने कहा कि, स्वास्थ न्याय के तहत देश के नागरिकों के लिये 25 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज के लिये कैशलेश बीमा योजना लागू की जायेगी। साथ ही स्वास्थ के लिये बजट आवंटन को बढ़ाकर जी0डी0पी0 के चार प्रतिशत तक किया जायेगा। युवा न्याय के तहत पहली नौकरी पक्की गारण्टी-25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या स्नातक के लिये एक साल का प्रशिक्षुता कार्यक्रम एक लाख रूपये प्रतिवर्ष मानदेय के साथ दिया जायेगा । सरकार बनने पर केन्द्र सरकार में 30 लाख रिक्त पदों को भरा जायेगा। इस दौरान पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, जिलाध्यक्ष मो0 मोहसिन, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी सरजू शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा सहित अन्य लोग कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.