August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी08अप्रैल24*रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम के प्रभारियों को सौंपे गये दायित्व

बाराबंकी08अप्रैल24*रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम के प्रभारियों को सौंपे गये दायित्व

बाराबंकी08अप्रैल24*रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम के प्रभारियों को सौंपे गये दायित्व

बाराबंकी। रामनगर पी जी कॉलेज में आयोजित होने वाले रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को संबंधित प्रभारियों को दायित्व सौंपा गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने बताया कि रोवर्स रेंजर्स प्रभारियों में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अखिलेश पटेल व संविदा शिक्षक डॉ शैलजा दीक्षित को प्रभारी नियुक्त किया गया है। आशा है कि दोनों प्राध्यापक अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। इसके अलावा प्राचार्य ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में एनएसएस की एक अतिरिक्त यूनिट, एनसीसी व परास्नातक गृह विज्ञान विषय में प्रस्तावित है। जल्द ही बच्चों को उसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ सुरेश कुमार सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ सरोज कुमारी, आलोक राय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।