बाराबंकी08अप्रैल24*48 घंटे बाद घाघरा नदी में डूबे पांचवें युवक का शव बरामद
रविवार की शाम को डूबते युवक को बचाने गए 26 वर्षीय नूर आलम पुत्र अब्दुल हाई का शव रविवार देर शाम घाघरा नदी में बरामद हो गया। जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस के गोताखोर हादसे में लापता पांचवें युवक मो.अहमद रजा (14)पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम चिर्रा की तलाश में जुट गए। जिसका शव सोमवार सुबह घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर आगे घाघरा नदी में बरामद हुआ। जिसे ग्रामीण व पुलिस के गोताखोर बाहर निकालकर लाए। फिर मृतक का पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगभग 48 घंटे के बाद मिले बच्चे शव को देखकर परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*