कौशाम्बी05अप्रैल24*छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक*
*वाल पेन्टिंग के माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को अवश्य मतदान करने के प्रति किया जा रहा जागरूक*
*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के मतदाताओं को 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में दीवारों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग यथा-“सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। भारत देश महान है, करते सब मतदान हैं। प्रजातन्त्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं। आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें। हम अपना कर्तब्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे।” आदि के माध्यम से भी जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं।
स्वीप के अन्तर्गत तिलक इंटर कॉलेज कनैली, प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय चक गुरैनी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय गौरातफारिक की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

More Stories
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*
सहारनपुर23 जनवरी २६*छत से उतरे चोर, डायमंड शोरूम में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ*
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं