मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर 03 अप्रैल 24*चैत्र नवरात्रि में नौका संचालन के सम्बंध में नाविकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया*
दिनांक : 03/04/24
एंकर : हम समस्त प्रार्थीगण केतित, विन्ध्याचल, मीरजापुर के मूल निवासी है। हम समस्त माझी मल्लाह, नाविक, निषाद समाज के लोग अनादि काल से मां गंगा मे नौकायन कर यात्रियों के सेवा से अपनी और अपने परिवार का भरण-पोषण करते चले आ रहे। जगत जननी मां विध्यवासिनी के दर्शन-को देश- दुनिया के यात्री आते हैं जो स्नान, मुण्डन, अनेक धार्मिक कर्म-काण्ड करते है जिसमे माझी समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। मां गंगा की गोद मे बसे गंगेश्वर महादेव के दर्शन भी भाती करते हैं जो बिना नौका के संभव नहीं है।
जिलाधिकारी से मांग किया कि हम समस्त नौका चालकों के पास सुरक्षा के उपकरण जैसे – जैकेट, लाइफ रिंग, रस्सी हमारी नाव पर मौजूद रहता है और हम सभी शासन द्वारा पारित नियमों का पालन करते हुए निर्धारित क्षमता मे ही यात्री बैठाते है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी पश्तैनी परम्परा, यात्रियों की सुविधा और हमारी रोजी-रोटी को बस मे नौका संचालन की अनुमति प्रदान करे। हम समस्त माझी समाज के लोग यात्रियों की सुरक्षा और प्रशासन के सहयोग में हमेशा तत्पर रहते हैं
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग