बाराबंकी 31 मार्च 24*रजबहा में बहता मिला अज्ञात महिला का मिला शव
– मृतका की पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा शव
जैदपुर-बाराबंकी। ज़ैदपुर थाना अंतर्गत एक नहर की माइनर में अज्ञात महिला का शव बहता हुआ ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता हाथ न लगने पर पुलिस ने उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना जैदपुर के मोहिउद्दीनपुर निकट स्थित प्रतापगंज रजबहा है। जहां रविवार को ग्रामीणों द्वारा एक अज्ञात महिला का शव बहता हुआ देखा गया। जिसके देखें जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जिससे मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता हाथ न लगने पर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां उसके शव को 72 घंटों के लिए पहचान हेतु रखा जाएगा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।