July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर30मार्च24*जनपद सहारनपुर के सम्पूर्ण थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

सहारनपुर30मार्च24*जनपद सहारनपुर के सम्पूर्ण थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

सहारनपुर30मार्च24*जनपद सहारनपुर के सम्पूर्ण थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।

कोतवाली नगर,थाना कुतुबशेर,थाना रामपुर मनिहारान,थाना बड़गांव,थाना मिर्जापुर,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमों की तीन बड़ी कार्रवाई,एक शराब माफिया के साथ-साथ दो चाकूधारी बदमाश भी हुए गिरफ्तार*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा तमंचाधारी बदमाश,देशी तमंचा व कारतूस बरामद,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की भी शातिर वारंटियो पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा दुष्कर्म का आरोपी*

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई,एक चोरी के खुलासे के साथ साथ,शराब तस्कर व वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल देशवाल ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को किया गिरफतार*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी ने पकड़ा एक स्मेक तस्कर,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब माफिया,10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर जारी ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार ने जहां चेकिंग के दौरान वाल्मीकि मंदिर से पहले पंजाब नेशनल बैंक के पास से एक शराब माफिया नौबहार पुत्र गुलजार निवासी खान-आलमपुरा थाना जनकपुरी को 22 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने भी चेकिंग के दौरान नालापटरी के पास से एक चाकू धारी बदमाश जाहिद पुत्र अब्दुल हस़न निवासी ख्वाजा अहमद सराय को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।इसके अतिरिक्त *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान अम्बेडकर पार्क के सामने से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले बदमाश रिम्पी उर्फ अजय पुत्र कश्मीरा निवासी गढ़ी मलूक को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पशुपेठ स्थित ग्राम उनाली के पास से एक तमंचाधारी बदमाश शिवकुमार पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम उनाली को किया गिरफतार,जबकि *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने ही एक शातिर वारंटी मसकूर पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी नदीम कालोनी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ छापामारी करते हुए दो शातिर वारंटियों अमजद पुत्र नूर हसन एवम असजद निवासी ग्राम चकवाली को किया गिरफतार।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मीरपाल तेवतिया ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने वाले युवक पोपिन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भौखला को देवबंद रेलवे स्टेशन से किया गिरफतार।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा व जसपाल सिंह ने जहां एक चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर मिजान पुत्र अहसान निवासी कस्बा बेहट को चोरी की ज्वैलरी के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर ओमबीर पुत्र बनवारी निवासी ग्राम नागल माफी को 24 पव्वै फ्रूटी के साथ पकड़ा।और यही नहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह ने ही एक शातिर वारंटी अमित पुत्र नेतराम निवासी ग्राम नागल माफी को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने मय हमराही फोर्स के साथ एक ऐसे युवक दीपक पुत्र सतीश को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार,जो एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया था।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार सोलंकी ने चेकिंग के दौरान शिवधाम मंदिर के पास से एक स्मेक तस्कर अवी सैनी उर्फ बाबू पुत्र प्रमोद निवासी गांधी कालोनी को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।इसके अतिरिक्त *थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम ने पीयूष कुमार ने एक शराब माफिया मुकिम पुत्र मुर्सलीन उर्फ मोच्ची निवासी सड़क दूधली को 10 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.