कानपुर नगर27मार्च24*थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधिंयो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में थाना प्रभारी सचेण्डी द्वारा ग्राम गज्जापुरवा व धरमंगदपुर थाना क्षेत्र सचेण्डी कानपुर नगर से लडाई झगडे के विवाद की स्थिति में शान्ति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए 06 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं में गिरफ्तार कर चालान करते हुए अधिक से अधिक धनराशि के मुचलके से पाबन्द कराया गया।
नामपता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. राम प्रकाश पुत्र स्व0 शंकर सिंह निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
2. छोटू सिंह पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर। 3. अमित पुत्र स्व० शंकर सिंह निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
4. अनुज पुत्र स्व0 शंकर सिंह निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
5. सुरेश पुत्र हनुमान निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
6. सोनू तिवारी पुत्र प्रेमचन्द्र तिवारी निवासी धरमंगदपुर थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री अमित चौधरी चौकी प्रभारी भीमसेन थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
2. उ0नि0प्रशिक्षु श्री राजदीप तिवारी थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
3. हे0का0 980 सर्वेश सिंह थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
4. का0 1968 विपुल कुमार थाना सचेण्डी कानपुर नगर।
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।