August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर 26 मार्च*बने हुए सड़क पर ग्राम प्रधान ने किया था सबको चलने से मना लेकिन ग्राम प्रधान के ही रिश्तेदार और बेटों ने जबरन बोलेरो चलाया उसी सड़क पर*

मिर्जापुर 26 मार्च*बने हुए सड़क पर ग्राम प्रधान ने किया था सबको चलने से मना लेकिन ग्राम प्रधान के ही रिश्तेदार और बेटों ने जबरन बोलेरो चलाया उसी सड़क पर*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर 26 मार्च*बने हुए सड़क पर ग्राम प्रधान ने किया था सबको चलने से मना लेकिन ग्राम प्रधान के ही रिश्तेदार और बेटों ने जबरन बोलेरो चलाया उसी सड़क पर*

*जो लोग इसका विरोध कर रहे थे उसे ही बोलेरो सवारों ने और ग्राम प्रधान के लड़को ने बुरी तरह से मारने पीटने लगे*

मीरजापुर । विंध्याचल

मंगलवार को दोपहर 12 बजे के लगभग थाना विंध्याचल अंतर्गत महारौड़ा गांव में एक नए सड़क का निर्माण किया गया था जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा उस सड़क पर वाहन लेकर आवागमन के।लिए बैरियर लगा कर मना किया गया था लेकिन रविवार को ग्राम प्रधान के रिश्तेदार उसी सड़क से होकर जाने लगे तो इस और ग्रामीणों ने विरोध किया जिस पर रिश्तेदारों ने कुछ ग्रामीणों पर हाथ उठा दिया। जैसे ही ग्राम प्रधान के लड़को को पता चला कि रिश्तेदारों से लड़ाई झगड़ा हुआ है तो वह लोग भी ग्रामीणों को मारने पीटने लगे इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थर बाजी होने लगा और इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए।
*प्राप्त जानकारी के अनुसार*
ग्राम प्रधान ने नई सड़क निर्माण की वजह से उस सड़क पर वाहनों के आवागमन के लिए बैरियर लगा कर मनाही किया था लेकिन इसी दौरान रविवार की दोपहर ग्राम प्रधान के रिश्तेदार उसी रास्ते से बोलरों लेकर आए और उस पर जाने लगे जिस पर ग्रामीणों ने मना किया तो रिश्तेदारों ने मना कर रहे ग्रामीणों को पीट दिया जिस पर ग्रामीण इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान के पुत्रों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग ग्रामीण को भी पीटने लगे जिस पर ग्रामीण ने एक होकर बीच बचाव करने लगे जिस पर ग्राम प्रधान के पुत्रों और भी गुस्सा होकर ग्रामीणों को पत्थर से मारने लगे तब दोनों तरफ से ही पत्थर बाजी होने लगा जिसमें नन्हकू पुत्र पुन्नू सोनकर 75 वर्ष,सौखी लाल सोनकर पुत्र नन्हकू सोनकर 55 वर्ष,रेखा देवी पत्नी राजेश 30 वर्ष,ज्योति कुमारी पुत्री सौखी लाल 18 वर्ष घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मौके पर विंध्याचल थाना प्रभारी दया शंकर ओझा और अष्टभुजा चौकी तथा गैपुरा चौकी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। घायल ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देने के लिए पहुंचे थे।

Taza Khabar