औरैया25मार्च24*कार चोरी करने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, छह अन्य की तलाश जारी*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब दिबियापुर में एक चोरी की कार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कार चोरी करके उनके पार्ट्स आदि निकालकर विभिन्न स्थानों पर बेचा करता था। इसके अलावा उसके साथ अन्य 6 साथी और हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कार्यालय में जानकारी देते हुए सीओ सिटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि बेला थाने से एक कार चोरी हुई थी।
इसके उपरांत पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए टीम में गठित कर दी गई। इसी के तहत गठित टीमों द्वारा तथ्य एकत्रित करते हुए घेराबंदी लगाई। देर रात्रि में एक युवक को चोरी की सेंट्रो कर सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुजाहिद पुत्र अयूब निवासी घिरोर मैनपुरी ने चोरी की गाड़ियों जिनमे हुंडई, सफारी, सेंट्रो तथा इंडिका शामिल है। इसके अलावा गाड़ियों के कई सामान एवं टायर भी बरामद हुए है। यह गैंग पड़ताल करते हुए घटना को अंजाम देता था तथा उसके उपरांत यह लोग गाड़ियों के पार्ट को निकालकर बाहर बेचा करते थे। उनके तीन सदस्य कबाड़ की दुकान किए हैं जो इस सामान को खरीद कर बेचते थे। सीओ ने बताया अन्य 6 व्यक्तियों की तलाश के लिए टीम लगातार देविश दे रही हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर