कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर20मार्च24*दो व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक के साथ मारपीट के सम्बंध में एसीपी का बयान।
*बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना स्थित नायरा पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ 19 तारीख की रात्रि 02 व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई थी। प्रकरण में थाना बिठूर पर सुसगंत धाराओं में अभियोंग पंजीकृत किया जा चुका है एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाकर तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण के सम्बन्ध में एसीपी कल्यानपुर अभिषेक कुमार पाण्डेय महोदय द्वारा दी गई बाइट*
More Stories
कौशांबी16अगस्त25*तहसील में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण*
कौशांबी16अगस्त25*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।*
कौशांबी16अगस्त25**तिलहापुर मोड मे समपन्न होगा भव्य दधिकंदो मेला– सुशील जय हिंद*.