अब्दुल जब्बार
अयोध्या19मार्च24*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ भंडारा
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित सहित तमाम लोग शामिल हुए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव व महामंत्री संतोष पांडे ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति महा शिवरात्रि के अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से भंडारा का आयोजन मंगलवार को किया गया।
भंडारा में उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित,तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार रेशु जैन, अनूप श्रीवास्तव व अधिवक्ता राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,प्रमोद द्विवेदी,विनोद कुमार लोधी,साहब शरण वर्मा,रविंद्र तिवारी,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिजवी,प्रमोद यादव,कमरुद्दीन,मोहम्मद फहीम खान,अजय यादव,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,मोहम्मद आमिर खान,ओम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता व वादकारी शामिल हुए।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*