कौशाम्बी19मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खास खबरें
[19/03, 8:28 pm] +91 99191 96696: *आदर्श आचार संहिता के तहत कुल 5313 प्रचार सामग्रियों को हटवाया गया*
*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गतं जनपद में सार्वजनिक सम्पत्तियों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के 836 वाल राइटिंग एवं निजी सम्पत्तियों पर 361 वाल राइटिंग को हटाया गया।
इसी प्रकार सार्वजनिक सम्पत्तियों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के चस्पा 1103 पोस्टर एवं 1197 बैनर तथा निजी सम्पत्तियों पर चस्पा 673 पोस्टर एवं 769 बैनर को हटवाया गया तथा सार्वजनिक सम्पत्तियां पर लगे अन्य सामग्री 183 एवं निजी सम्पत्तियों पर लगे 191 अन्य प्रचार सामग्री को भी हटवाया गया। इस प्रकार अब तक कुल 5313 प्रचार सामग्रियों को हटवाया जा चुका हैं।
[19/03, 8:28 pm] +91 99191 96696: *सरकारी अर्द्धसरकारी स्थानीय निकाय के भवन भूमि का उपयोग नही होगा चुनाव प्रचार के लिए*
*कोई भी राजनैतिक पार्टी या उम्मीदवार किसी भी मतदेय स्थल/सार्वजनिक या व्यक्तिगत जमीन भवन व अहाते का इस्तेमाल नोटिस/पोस्टर चिपकाने एवं वाल राइटिंग के लिए नहीं करेंगा*
*कौशाम्बी।* जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में दिनांक 06 जून 2024 तक धारा-144 लागू हैं। जनपद कौशाम्बी के सर्म्पूण सीमा क्षेत्र मे एवं जनपद कौशाम्बी मे निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा मे प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर यह आदेश प्रभावी होगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार गोंड ने अवगत कराया है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी या उम्मीदवार या कार्यकर्ता किसी भी मतदेय स्थल/सार्वजनिक या व्यक्तिगत जमीन, भवन तथा अहाते का इस्तेमाल नोटिस चिपकाने और नारे लिखने, अन्य प्रकार से वाल राइटिंग या पोस्टर चिपकाने के लिए नहीं कर सकता हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्थानीय निकाय के भवन/भूमि का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नही करेगा और न ही विद्युत व टेलीफोन विभाग के खम्भों, नगर पालिका/नगर पंचायत/सार्वजनिक निर्माण विभाग/राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर निर्वाचन से सम्बन्धित होर्डिंग व प्रचार सामाग्री लगायेंगा। कोई भी व्यक्ति राजनैतिक पार्टी चुनाव सभा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के नहीं करेंगा। चुनाव सभा की अनुमति के लिए 48 घण्टे पूर्व आवेदन करना होगा, सभा में लाउडस्पीकर का प्रयोग भी बिना अनुमति के नही कर सकेंगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि राज्य कर्मचारी/बैंको/औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा के लिए लगे सुरक्षाकर्मी, जिनको अपने कर्तव्य पालन के लिए शस्त्र की आवश्यकता है, को छोड़कर कोई भी अन्य व्यक्ति किसी प्रकार के हथियार बन्दूक, पिस्तौल, रिवाल्वर, रायफल, तलवार, कांता, बल्लम, चाकू, स्टिक एवं तेज धार वाले हथियार किसी सार्वजनिक स्थान पर या मार्ग पर लेकर नही चलेंगा, यह प्रतिबन्ध धार्मिक रूप से अनुमन्य सिक्खों को तलवार/कृपाण लेकर एवं अन्धे और कमजोर व्यक्तियों को सहारे के लिए डण्डा लेकर चलने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। सामान्य परिस्थियों को छोड़कर जनपद के सीमा क्षेंत्र मे किसी भी स्थल पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह, जिनके क्रिया-कलापों से लोक-शान्ति एवं जनसुरक्षा प्रभावित हों, एकत्रित नही होंगे, परन्तु यह प्रतिबन्ध शव-यात्रा, बारात व विवाह आदि समारोह पर लागू नही होगा। किसी भी व्यक्ति समुदाय या संगठन द्वारा जन समुदाय को इकट्ठा करने का प्रयास नहीं किया जायेंगा।जनपद में किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा प्रेसवार्ता या अन्य किसी कार्यक्रम के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक सामंजस्य को बिगाड़ने का प्रयास नही किया जायेंगा। किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति, ऐसे व्यक्तियों के समूह के साथ सम्मिलित नही होगा, जिसका उद्देश्य किसी विधि विरूद्ध गतिविधि मे भाग लेना हों। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी को न तो जबरिया दबाव डालकर दुकान, कार्यालय, व्यवसाय-स्थल, परिवहन, रेल यातायात बन्द कराने के लिये बाध्य करेंगा और न स्वयं बंद कराने का प्रयास करेंगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जिले मे मौखिक अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अफवाह नही फैलाएगा और न ही कोई मिथ्या प्रचार करेंगा और न किसी प्रकार की उत्तेजनात्मक पर्चें, हैण्डबिल, पम्पलेट मुद्रित कराएगा और न ही उसका वितरण करायेंगा या करेंगा।
[19/03, 10:26 pm] +91 96485 18828: *टप्पेबाज महिला गैंग ने उड़ाया तीन हजार रुपए*
*कौशांबी* अपराध की दुनिया में महिलाओं का गैंग भी सक्रिय दिखाई पड़ने लगा है आए दिन महिला गैंग के लोग घटनाओं को अंजाम देते हैं जिन पर पुलिस को भी शक नहीं होता है ताजा मामला सिराथू तहसील का है घटमापुर गांव निवासी बड़की स्टेट बैंक से 3000 रुपए लेकर टेंपो से घर जा रही थी इस टेंपो में तीन अन्य महिलाएं बैठी थी कुछ देर बाद महिलाएं टेंपो से उतर गयी जब बड़की ने अपने झोले को देखा तो उसके झोले से 3000 रुपए आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात गायब था रुपया गायब होने की जानकारी पर बड़की के होश उड़ गए उसने मामले की सूचना सैनी पुलिस को दी है।
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *72 लीटर अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक सियाकांत चौरसिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पृथ्वी लाल पुत्र जगन्नाथ निवासी बड़ी पवैया थाना करारी जनपद कौशांबी को 16 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस उप निरीक्षक मोहम्मद जमीर मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र श्री नाथ निवासी पंसोर थाना चरवा जनपद कौशांबी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक किशन कुमार बिन्द मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र सरोज पुत्र राम अवतार निवासी सौराई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम कौशांबी को 16 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना महेवा घाट पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शिवनंदन पुत्र अमरनाथ निवासी शाहपुर थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक राम जी उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त प्रेम कुमार पुत्र झब्बू निवासी ग्राम बरौला थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्रस्त/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों शिवकुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय नन्हकू लाल प्यारे लाल पटेल पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय रामबली मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार निवासीगण रूप नारायणपुर गोरियों थाना सैनी जनपद कौशांबी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 460 रुपए तथा जामा तलाशी से ₹430 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 90/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जिला अधिकारी द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र पांडेय पुत्र राम लखन पांडेय निवासी राम सहायपुर थाना मोहम्मदपुर पैंसा जनपद कौशांबी को जिला बदर का आदेश किया गया था मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभी वीरेंद्र पांडेय उपरोक्त अपने ग्राम आया है जिला अधिकारी के आदेश के उल्लंघन करने पर थाना मोहम्मदपुर पैंसा पुलिस उप निरीक्षक लोकेश शर्मा मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त को राम सहायपुर के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 31/24 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 179 वाहनों का ई चालान किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 77/24 धारा 493/504506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त लव कुश पुत्र रामनिवास निवासी मंसूर नगर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को कचहरी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता उप निरीक्षक सुरेश चंद दुबे व उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 191/18 धारा 135(1) विधिक अधिनियम से संबंधित वारंटी अभियुक्त सतनारायण तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी बिगहरा थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी व वाद संख्या 756/2023 धारा 125 सीआरपीसी से संबंधित अभियुक्त विवेक कुमार स्वर्णकार उर्फ राजन पुत्र अमृतलाल स्वर्णकार और नाथू निवासी मोहल्ला भगवतीगंज कस्बा व थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को एवं वाद संख्या 140/2022 धारा 125 सीआरपीसी से संबंधित अभियुक्त राम अचल उर्फ चिपु पुत्र रामखेलावन निवासी बैरगांव माजरा बसुहार थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 303/18 धारा 498ए/323/504 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त शिव नारायण पुत्र श्रीपाल निवासी भैला मकदूमपुर थाना करारी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस थाना अध्यक्ष बलराम सिंह मैं हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 166/19 धारा 138 बी विद्युत अधिनियम से संबंधित वारंटी अभियुक्त कामता प्रसाद पुत्र रोशन लाल निवासी ओधार पुर थाना चरवा जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना कड़ा धाम पुलिस उप निरीक्षक विनोद यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 94/12 धारा 147/148/149/324/307/321/504/506 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त सोनू उर्फ विनय कुमार पुत्र रमेश निवासी मेवाड़ा गाड़ी म्योहरागड़ी थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक आलोक राज व धीरेंद्र कुमार सिंह मैं हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 560/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम से संबंधित वारंटी अभियुक्त राम भवन पुत्र महावीर पाल निवासी बाकरगंज माजरा कोरियो थाना सैनी जनपद कौशांबी को एवं मु0अ0स0 168/04 धारा 420/467/471/506 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त हीरालाल पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम गरई थाना सैनी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उपनिरीक्षक राम जी उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 17/97 धारा 336/324/504/506 भादवी से संबंधित वारंटी अभियुक्त नसीरुद्दीन पुत्र दर्शन नट निवासी सैहीदाबाद नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया इसी क्रम में थाना संदीपन घाट पुलिस उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह मैं हमारा पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 14/23 धारा 147/148/452/323/324/504/506 भादवी से संबंधित थाना संदीपन घाट वारंटी अभियुक्त अनिल पुत्र अशोक कुमार निवासी जीवन गंज थाना संदीपन घाट कौशांबी को एवं 417/16 धारा 138बी विद्युत अधिनियम थाना कोकर से संबंधित वारंटी अभियुक्त रामचंद्र पुत्र रामकृपाल निवासी धनी थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:53 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मारपीट के अभियुक्त को अर्थदन से दंडित किया गया*
*कौशांबी* थाना मंझनपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 17/97 धारा 323/324/504/506/336 भादवी से संबंधित अभियुक्त नसीरुद्दीन पुत्र दर्शन नट निवासी सहीदाबाद नट का डेरा थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को माननीय न्यायालय सीजेएम जनपद कौशांबी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी करते हुए मानिटरिंग सेल्स के माध्यम से अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि व ₹3200 के अर्थ दंड से दंडित किया गया अर्थ दंड न अदा करने पर 50 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 10:54 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को अर्थ दंड से दंडित किया गया*
*कौशांबी* थाना कोखराज पर पंजीकृत मु0अ0स0 287/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र बडेलाल निवासी नरवर पट्टी थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी को माननीय न्यायालय सीजेएम जनपद कौशांबी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी करते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि ₹1500 के अर्थ दंड से दंडित किया गया अर्थ दंड न अदा करने पर 15 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/03, 11:37 pm] +91 99194 75893: *अपनी जमीन बेचकर चाचा की जमीन पर कब्जा करने वाले की डीएम एसपी से शिकायत*
*अपनी जमीन को बेचकर रकम ऐंठने वाले अर्जुन प्रसाद अब चाचा के हिस्से की जमीन को दान देने के बहाने हड़पने की कर चुके हैं तैयारी*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ककोढा गांव के अर्जुन प्रसाद वर्मा ने अपने हिस्से की जमीन कई वर्षों पूर्व बेच ली है और अब अपने चाचा के हिस्से की जमीन पर उसकी नियत खराब हो गई और वह चाचा के हिस्से की जमीन की दावेदारी कर रहा है जिससे चाचा का परिवार परेशान है और मामले को लेकर चाचा के परिवार के विष्णु सोनी पत्रकार ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायतकर बेईमानी करने वाले अर्जुन प्रसाद के कारनामे को उजागर कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानेदार को निर्देशित किया है कि राजस्व की टीम के साथ प्रकरण की जांच कर ले और गलत पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें
जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को विष्णु सोनी द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक विष्णु के बाबा बेनी प्रसाद और उनके भाई काशी प्रसाद के लड़के अर्जुन प्रसाद ने एक जमीन आबादी खण्डहर मकान नम्बर 1668 संयुक्त रूप से 1967 में पंजीकृत बैनामा के जरिये खरीदी थी उक्त जमीन पर दोनों भाइयों के परिवार काबिज थे बेनी प्रसाद के पुत्र रविनाथ दस अपने हिस्से पर काबिज है और काशी प्रसाद के बेटे अर्जुन प्रसाद अपने हिस्से की जमीन पर काबिज थे अर्जुन प्रसाद ने अपने आधा हिस्सा की जमीन गांव के अमित शुक्ला को 2015 में बेचकर पैसा वसूलकर पंजीकृत बैनामा कर दिया जिससे उनका इस जमीन में हिस्सा नहीं रह गया अब उनका इस जमीन में कोई हिस्सा शेष नहीं है जिनको इन्होंने जमीन बेचा है वह आधे से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रहा है जिसका मुकदमा भी अदालत में चल रहा है
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के बाद एनएचएआई में जमीन जाने से सरकार से मुआवजा मिल रहा है जिससे अर्जुन प्रसाद की नियत खराब हो गई वह अपने चाचा बेनी प्रसाद के हिस्से की जमीन पर मुआवजा लेना चाहते हैं और इसी वदनियति के चलते उन्होंने एनएचएआई से लेकर थाना तहसील तक शिकायती पत्र देकर अपना हिस्सा बताना शुरू कर दिया झूठ शिकायती पत्र देने से रवि नाथ दास सोनी के परिवार को मुआवजा नहीं मिल रहा है जिससे जांच अधिकारी थाना पुलिस भी परेशान है कहीं अर्जुन प्रसाद अपना हिस्सा बताते हैं कहीं अपनी एप्लीकेशन को वह झूठी बात कह कर मुकर जाते हैं उनकी धोखाधड़ी फ्रॉड से पूरा परिवार और अधिकारी परेशान हो गए है उन्होंने कहा कि जमीन पर हिस्से की झूठी बात करके ब्लैकमेलिंग करने पर अर्जुन प्रसाद पूरी तरह से उतारू है और आए दिन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं मुआवजे की रकम में जबरिया हिस्से लेने के प्रयास के चलते कभी भी अर्जुन प्रसाद वा उनके बेटे पवन कुमार सोनी और अमित कुमार शुक्ला मेरे परिवार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं
फर्जी बात करने वाले अर्जुन प्रसाद और उनके साथियों के कारनामों की जांच कराई जाए और एनएचएआई का संपूर्ण मुआवजा रवि नाथ दास और उनके पुत्रों को दिलाया जाए रविनाथ दास के हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हेरा फेरी और साजिश रचने वाले अर्जुन प्रसाद और उनके गैंग की नियत इस कदर खराब हो गई है कि वह झूठी बयान बाजी करके यह कहने लगे हैं कि वह अपने चाचा के हिस्से की जमीन को अपने बेटे पवन कुमार सोनी तथा अमित कुमार शुक्ला को दो हिस्सों में बराबर बराबर दान दे दिए हैं यह इतने बड़े दातादानी है कि यह अपनी जमीन के बजाए चचेरे भाई के हिस्से की जमीन को दान देने को तैयार हो गए हैं जबकि इसकी कहीं पूर्व से लिखा पढ़ी नहीं है चचेरे भाई के हिस्से की जमीन पर अर्जुन प्रसाद का कोई अधिकार नहीं है और फिर यदि इनको जमीन दान देना था तो इन्होंने पंजीकृत बैनामा करके अमित शुक्ला से धन की वसूली क्यों की थी अर्जुन प्रसाद अपनी जमीन दान दे देते और उनके पास अभी तमाम अन्य जमीन बची है यह अपनी जमीन को दान देकर के दाता दानी बन सकते हैं उसमें हम इनका सहयोग करेंगे चचेरे भाई की जमीन दान देने का अर्जुन को क्या अधिकार है चचेरे भाई की जमीन पर हेरा फेरी कर कब्जा करने की नियत रखने वाले अर्जुन प्रसाद सोनी उनके बेटे पवन कुमार सोनी और इस साजिश के हिस्सेदार अमित कुमार शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी कराई जाए और इन्हें जेल भेजा जाए मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही के निर्देश दिए है
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।