कौशाम्बी19मार्च24*एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को दिया प्रशिक्षण*
*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को उदयन सभागार में एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को प्रशिक्षण दिया गया lजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को सीजर (जब्तीकरण) की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जांच पड़ताल के समय आमजन के साथ विनम्रतापूर्वक तथा शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाय,अनावश्यक आमजन को परेशान न किया जाय। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाय।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीजर (जब्तीकरण) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को ईएसएमएस पोर्टल/ऐप पर सीजर से संबंधित कार्यवाही किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी तथा अपर जिलाधिकारीगण प्रबुद्ध सिंह एवं अरुण कुमार गोंड उपस्थित रहे।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग