कानपुर19मार्च24*चार्ज संभालते ही एक्सन में दिखी नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी दिव्या गुप्ता
कानपुर बिल्हौर (शिवराजपुर) नगर पंचायत नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने चार्ज संभालते ही कस्बे भर में भ्रमण कर सड़क किनारे अतिक्रमण की जानकारी ली है विगत कई महीनों से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था जिसके कारण कार्य योजनाएं ठप पढ़ी थी
सोमवार को नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने चार्ज संभाला है उन्होंने चुनाव के मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कस्बे भर में भ्रमण कर अतिक्रमण व साफ सफाई को लेकर जनता से रूबरू हुई है उन्होंने शिवली रोड तिराहा पोस्ट आफिस गली थाना परिसर आस पास दुकानदारों से मिलकर बरसात में होने वाले जलभराव के विषय में जानकारी एकत्रित की है चुनाव के मद्देनजर रखते हुए प्रचार प्रसार सामग्री को पूर्ण रूप से हटाने के निर्देश दिए है
नगर पंचायत लिपिक बाबू अतुल दुबे ने बताया की नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी (ईओ) दिव्या गुप्ता ने चार्ज संभाला है कस्बे के वॉर्ड नं 7 हैंडपंप पास नाला के अवरुद्ध से दूषित पानी कीचड़ जलभराव होने की सूचना मिली थी जिसमे कस्बे वासियों के आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने मौके स्थल पर जाकर नाला की स्थिति जांचकर जिलाधिकारी को पत्र लिख नाला अवरुद्ध के विषय में अवगत कराकर साफ सफाई करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया की नाला सफाई होते समय उसके अवरुद्ध में आने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाई भी हो सकती है
इस मौके पर नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी ईओ दिव्या गुप्ता लिपिक बाबू अतुल दुबे कस्बा इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक बोध स्वरूप सिपाही अभय प्रताप के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता