भागलपुर19मार्च24*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व मधुर संस्थान के द्वारा हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व मधुर संस्था के द्वारा गोलाघाट चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कामकाजी महिला विशेष कर सब्जी बेचने वाली मजदूरी करने वाली रेहड़ी पर सामान बेचने वाली के लिए शहर में कहीं भी महिला लघुशंकालय नहीं रहने के कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लंबे समय तक पेशाब को दबाने के कारण उन्हें कई प्रकार की बीमारियां होती है इन्हीं लघु शंकालय की मांग विश्व मधुर के बैनर तले भागलपुर की महिलाओं ने माननीय जिलाधिकारी से मांग किया जिसमें वार्ड 18 की वार्ड पार्षद कुमकुम देवी ने महिलाओं से आग्रह किया कि वह अपनी मांग को डीएम के समक्ष जोरदार तरीके से रखें साथ ही इस नुक्कड़ सभा को सुश्री गुलाब शाजी विश्व मधुर की सचिन शारदा श्रीवास्तव पूनम श्रीवास्तव सुषमा सिन्हा कंचन झा शोभा श्रीवास्तव ने संबोधित किया इस अवसर पर उजाला खानम ममता देवी प्रियंका कुमारी फरहत परवीन मीना देवी अमित कुमार अभिजीत कुमार जनार्दन कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “