भागलपुर19मार्च24*वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट पर सहमति, 17 को हो सकता है पेश*
*कोतवाली चौक पर नई दुकान व बनेंगे रेन बसेरा, डस्टबिन मुक्त होगा शहर नया कर नहीं लगेगा बनेंगे शॉपिंग कंपलेक्स*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपूरआगामी बजट को लेकर नगर निगम सभागार में महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के नेतृत्व में बैठक किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 को लेकर लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा ।मीडिया को संबोधित करते हुए नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि आज नगर आयुक्त के साथ निगम के सभी वार्ड पार्षद के साथ बैठक किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि बजट में तीन मुख्य मुद्दा प्रमुखता से रखा जाएगा जिसमें बिजली पानी और सफाई रहेगा। महापौर ने यह भी कहा कि सभी विभागों से फाइल मंगाया जा रहा है जिसमें यह भी देखा जाएगा कि कहां पर कमी है उस कमी को पूरा किया जाएगा और संसाधन बढ़ाया जाएगा ताकि शहर स्वच्छ रहे।बैठक में नगर निगम के नगर आयुक्त नितिन कुमार, उप महापौर सलाउद्दीन हसन के साथ निगम पार्षद और निगम के कर्मचारी मौजूद थे।
स्थाई समिति के तहत हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 25 के बजट पर सहमति मिल चुकी है हो सकता है 17 तारीख को यह बजट पेश वही इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोतवाली चौक पर नई दुकान और रेन बसेरा बनेगा, वही भागलपुर डस्टबिन मुक्त होगा और अभी नए कर नहीं लगेंगे वहीं शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की भी बात चल रही है इस पूरे योजना में तकरीबन 25 करोड रुपए की लागत से यह कार्य होंगे वहीं जल संशोधन के लिए दो करोड रुपए संक्रामक रोग नियंत्रण के लिए एक करोड रुपए स्लम क्षेत्र रखरखाव के लिए 31.62 लाख रूपये का खर्च आ रहा है खतरनाक पेड़ों की कटाई ₹500000 यातायात व्यवस्था में सुधार 15 लाख रुपए परीक्षण और निरीक्षक 40 लाख रुपए सौंदर्यकरण 20 लाख पानी शुद्धिकरण 3.6 लाख और राहत कोष अंशदान के लिए 13.92 लाख रुपए संभावित खर्च हैं।
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*