कहलगाँव अनुमण्डल बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर18मार्च24*24 घंटे के अन्दर नशा खिलाकर पिक-अप लुटने वाले छः अपराधी गिरफ्तार एवं पीक-अप बरामद
दिनांक 16.03.2024 को स्थानीय चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेहोशी हालत में हाथ-पैर बांधा हुआ कटोरिया बहियार में मुख्य सड़क पर पुल के नीचे पड़ा हुआ है। उक्त अज्ञात व्यक्ति को ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल, कहलगाँव लाया गया, प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर ईलाज हेतु जे.एल.एन.एम.सी.एच. भागलपुर ले जाया गया। इलाजोपरान्त उक्त व्यक्ति के होश में आने के पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक-15.03.2024 की रात्रि में जहरीली वस्तु खिलाकर तथा मारपीट कर इनको बेहोश कर इनका पिक-अप भान, मोबाईल फोन एवं 10 हजार रूपया तथा गले का चाँदी का लॉकेट अज्ञात अपराधियों द्वारा लुट लिया गया है। उक्त सुचना के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा छापमारी करते हुए घटना में संलिप्त छः अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए अभियुक्तों के पास से लुटा हुआ पिकअप भान, अपराधी द्वारा अपराध कारित करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल, लुटा हुआ 10000 रूपया एवं अन्य नगद 40 चालीय हजार रूपया एवं 05 मोबाईल बरामद किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी में अनुमण्डल पुलिस,पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में गिरफ्तार अभियुक्त :-
संतोष कुमार चौरसिया उम्र करीब 29 वर्ष पे०-स्व० रामस्वरूप मोदी, सा०-पक्कीसराय, थाना-घोघा, जिला भागलपुर,
राजेश कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पे० राजेन्द्र मंडल, सा०-एकचारी दियारा, थाना-एकचारी, जिला भागलपुर,
सौरव कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पे०-दिलीप मंडल, सा० आमापुर, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर,
गोपाल मंडल उम्र करीब 38 वर्ष पे०-स्व० सुनील मंडल, सा० आमापुर, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर 05,
सिंटु कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे०-अधीकलाल मंडल, सा०-आमापुर, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर 06. मिथलेष कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पे०-स्व० महेश मंडल, सा०-एकचारी दियारा, थाना-एकचारी, जिला-भागलपुर
पुलिस अधीक्षक (नगर) भागलपुर की निगरानी में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल के सदस्यः-
पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष, रसलपुर थाना
पु०अ०नि० रवि कुमार, थानाध्यक्ष, अमडंडा थाना,
पु०अ०नि० अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, घोघा थाना
पु०अ०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,
पु०अ०नि० प्रभाकर कुमार, थानाध्यक्ष, विक्रमशीला टी.ओ.पी.। 06. डी.आई. यू टीम, भागलपुर के प्रभारी एवं सदस्य,
सि0-1272 जीतलाल यादव,सिं0-1777 संतोष कुमार यादव इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे
बरामदगी पिक-अप-01
मोबाईल-05नगद रूपया-50 हजार,मोटर साईकिल-01

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह