औरैया18मार्च24*शिक्षक की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष ने मूल्यांकन केंद्र पर जाकर कड़ी निन्दाकर कार्यवाही की मांग की
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने वाराणसी से यू. पी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका को लेकर आए एस. डी. इंटर कॉलेज के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की आरक्षी सिपाही ने मामूली सी कहा सुनी पर गोली मार कर हत्या कर दी घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष ने मूल्यांकन केंद्र पर जाकर कड़ी निन्दा की और इस जघन्य हत्या कांड में सम्मिलित पुलिस कर्मी पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की / प्रदेशीय संरक्षक प्रेम नारायण दुबे ने आरोपित पुलिस कर्मियों पर यदि कार्यवाही नही हुई तो गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवम प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कार्यवाही न होने पर जिले में मूल्यांकन बंद करने की धमकी दी है जिलामंत्री संतोष कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष आनन्द पाठक आय व्यय निरीक्षक ऋषभ पांडे संयुक्त मंत्री ब्रजेश मिश्रा जिला संगठन मंत्री रामशरण मिश्रा एवम सैकड़ों की तादाद में शिक्षक उपस्थित थे / मुजफ्फरनगर एस. डी. कॉलेज के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को न्याय दिलाया जाए और पीड़ित परिवार को इक करोड़ रुपया मुआवजा दिलाया जाए आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी हो और कठोरतम सजा दी जाए / मृतक आश्रित को नौकरी तत्काल दी जाए
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*