बाराबंकी18मार्च24*हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन
बाराबंकी। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहपुर प्रांगण में सोमवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी व सीडीपीओ रंजना सिंह की उपस्थिति में मनाया गया। यहां सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फिर शिक्षण संकुल अध्यापिका समर फातिमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। यहां खंड शिक्षाधिकारी आराधना अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हमारे आंगन हमारे बच्चे उत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के दायित्व को विस्तार पूर्वक बताया। साथ इस अभियान में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सहभागिता पर प्रकाश डाला। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मां का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार मां अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहती है। उसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से विकासखंड के समस्त पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकेगा। जिसके बाद एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राम बदल मौर्य, रोहित कुमार, सत्यवान गुप्ता, कमलेश वर्मा ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से उत्सव की गुणवत्तापूर्ण आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। आगे कार्यक्रम में सीडीपीओ ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान कर विकासखंड को निपुण बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने यहां आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सलाउद्दीन किरमानी, दिनेश मौर्य, राजेंद्र त्रिपाठी, राम बदल मौर्य, व रोहित कुमार की देखरेख में विकासखंड के निपुण विद्यालयों के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व यहां उपस्थित सभी लोगों को निपुण भारत की शपथ दिलाई और बाल विकास परियोजना अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर नीतू, उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लीलावती, सलाउद्दीन किरमानी, आलोक कुमार वर्मा, समर फातिमा, स्नेहा बैसवार, दिनेश मौर्य, विनीत राय, सल्फू राम, सुनीत कुमार, सहित अनेक प्रधानाध्यापक शिक्षण संकुल नोडल शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।