July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर18मार्च24*सीएसए के एनएसएस छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर नगर18मार्च24*सीएसए के एनएसएस छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर नगर18मार्च24*सीएसए के एनएसएस छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट एक एवं यूनिट दो द्वारा संयुक्त रूप से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी के उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। उद्घाटन संबोधन में कुलसचिव द्वारा कहा गया कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि विकसित होगी तथा लोगों के साथ मिलजुल कर कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होगी।
उन्होंने कहा कि कृषि आधारित स्वरोजगार सृजन के लिए ग्रामीण युवकों को शिविर के माध्यम से मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, नर्सरी तैयार करना, संरक्षित खेती आदि व्यवसायों से संबंधित दक्ष किया जाए ताकि ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था में सुधार किया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट दो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता द्वारा बताया गया कि शिविर के माध्यम से गांव में पर्यावरण संरक्षण तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर वैज्ञानिक परिचर्चा होगी तथा धूम्रपान व नशा रोकथाम पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उनके द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान पर भी विशेष वार्ता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव द्वारा शिविर में साथ दिवसों की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि जैविक खेती, आदर्श गृह वाटिका, खरपतवार प्रबंधन तथा किसानों की आय दो गुना करने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर शिविर के दौरान कृषको, वैज्ञानिको व स्वयंसेवको का संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ अर्चना सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा घर-घर जाकर वोट डालने की अपील की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सात दिवसीय शिविर में स्नातक कृषि एवं उद्यान के द्वितीय वर्ष के 100 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.