अब्दुल जब्बार
अयोध्या17मार्च24*रुदौली कोतवाली में आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
एसपी ग्रामीण व सीओ ने लोगों से शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ ने उपस्थित लोगों से शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए रमजान,होली और ईद का पर्व मनाए।उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है यदि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो कानून को अपने हाथ में न लें तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित डायल 112 नंबर पर तत्काल सूचना दें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी और अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करेगी। सीओ रुदौली आशीष निगम ने कहा की सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें।कोतवाल ने कहा कि अलविदा की नमाज़ मस्जिद में ही पढ़ी जाएगी अन्यत्र कहीं भी नमाज़ न पढ़ी जाय।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा, कोतवाल देवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव,चौकी प्रभारी भेलसर मनीश चतुर्वेदी,किला चौकी प्रभारी मुनि मन रंजन,नयागंज चौकी प्रभारी सहित ताजुद्दीन पप्पू,सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, विकास पाल, सुरेंद्र कुमार, रामलला यादव, आकाश शर्मा, मो हसीन आजाद, तारिक शरबती मो.एजाज सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*